50+ Caption For Ram Mandir In Hindi Copy and Paste

The Ram Mandir in Ayodhya, India is a temple dedicated to the Hindu god Ram. Construction began in 2020 on the site of the demolished Babri Masjid mosque after a long legal battle. The temple aims to promote Hindu values and is expected to attract devotees from across India when completed.

Here you will find Caption For Ram Mandir In Hindi, Ram Mandir Wishes in Hindi, Ram Mandir Shayari in Hindi and more.

Jai Shree Ram | Caption For Ram Mandir In Hindi

Caption For Ram Mandir In Hindi

Caption For Ram Mandir In Hindi
Caption For Ram Mandir In Hindi

राम मंदिर भारत की आस्था का प्रतीक है।

अयोध्या का राम मंदिर: आस्था और संस्कृति का संगम।

हर पत्थर में राम की कहानी, हर कोने में उनकी वाणी।

Caption For Ram Mandir In Hindi
Caption For Ram Mandir In Hindi

श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं,
जीवन में हर खुशियां पाएं,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई,
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की बधाई!

राम मंदिर: भक्ति और संकल्प की अद्भुत मिसाल।

कौन है जिसका काज तुमने संवारा नहीं
कौन है जिसको तुमने दिया सहारा नहीं
तुम्हारे आसरे पर ही जिन्दा हूं मैं हे राम
सब तो है की तुम बिन मेरा गुजरा नहीं !!
जय श्री राम

अयोध्या के राम मंदिर में बसती है भारतीय संस्कृति।

Caption For Ram Mandir In Hindi
Caption For Ram Mandir In Hindi

अयोध्या जिनका धाम है,
राम जिनका नाम है
मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
जय जय श्री राम
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई!

राम मंदिर: हमारे विश्वास और एकता का प्रतीक।

अयोध्या का राम मंदिर – एक अद्भुत आध्यात्मिक यात्रा।

राम मंदिर की गूँज में भक्ति का संगीत।

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख कर देख ले
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई!

Ram Mandir Wishes in Hindi

Ram Mandir Wishes in Hindi
Ram Mandir Wishes in Hindi

अयोध्या के राम मंदिर में हर शिला कहती है राम की कहानी।

भेज रहे हैं पीले चावल,
घर घर अलख जगाने को..
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्योता सबको जाने दो
जय श्री राम

राम मंदिर: जहाँ आस्था और भक्ति की मिशाल है।

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम…

त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए
जय श्री राम

Ram Mandir Wishes in Hindi
Ram Mandir Wishes in Hindi

ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!

स्वागत में सारा भारत है,
पशु-पक्षी भी गुनगुनायेंगी,
राम तुम आ जाओ
अब माँ कैकेयी भी दीप जलाएँगी
जय श्री राम

रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता
और बीच में जगत के पालनहारी,
जय श्री राम

भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं
राम मंदिर पूजा की शुभकामनाएं…

Ram Mandir Shayari in Hindi

Ram Mandir Shayari in Hindi
Ram Mandir Shayari in Hindi

राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी।
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
राम मंदिर पूजा की शुभकामनाएं…

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं।
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं।
राम मंदिर पूजा पर आप सभी को हार्दिक बधाई

जीवन में जो थी मुश्किलें
अब वो भी आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी !!

Ram Mandir Shayari in Hindi
Ram Mandir Shayari in Hindi

भेज रहे हैं पीले चावल,
घर-घर अलख जगाने को,
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्यौता सबको आने को।

उसने नब्ज देखी हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो अयोध्या से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेंगे उम्र भर हम उस वैद्य के…
जिसने दवा में श्रीराम का नाम लिख दिया।

तिलक और हाथो में धनुष
वाणी में तलवार सी धार है
फिर भी मुख पर शांति और
भक्तो के लिए श्री राम के मन में
भरा दुलार है !!

सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में श्री राम आ रहे है !!

बाबर की बर्बरता का तो होना अंत जरूरी था,
इसलिए तो इस सत्ता में होना संत जरूरी था,
मंदिर का गिरना मंदिर बनना ये बस प्रभु राम की इच्छा थी
कलयुग में मर्यादित रहना सबसे बड़ी परीक्षा थी,
मर्यादा में रहकर ही मंदिर को बनवाएं हैं,
निराधार जब तर्क हुए तभी राम घर आएं हैं।
राम मंदिर निर्माण पर बेहतरीन शायरी

Ram Mandir Shayari in Hindi
Ram Mandir Shayari in Hindi

श्री राम की भक्ति को उस मुकाम पर पहुंचा दूँ !!
आखरी सांस तक श्री राम मैं तेरा ही नाम लू !!

Also Read

Was this article helpful?
YesNo
Rudra

Rudra Chanchal, who is associated with blogging field since last 5 years, loves to write in Deshjagat.com, he remains aware of the latest updates related to it and is very keen to give information to people about Deshjagat.com.

   

Leave a Comment